हिन्दू देवी देवताओं के चित्र के खोखों (Wrappers) में बिकने वाले सामान पर लगे तत्काल रोक।

हम चाहते हैं कि “हिन्दू देवी देवताओं के चित्र के खोखों (Wrappers) में बिकने वाले सामान पर रोक लगे” क्योंकि उपयोग के बाद इनको खुले में फेंक दिया जाता है जिससे उनका अनादर और अपमान देखने को मिलता है।
अगरबतत्ति, खाने पीने की चीजों और मसालों से लेकर दीवाली में जलाए और फोडे जाने वाले पटाखों में देवी -देवताओं और माता लक्ष्मी जी और अन्य देवताओं का अपमान होता है
इन सामानों के उपयोग के बाद लोग अबरबत्ती और मसालों से लेकर अन्य प्रकार के खाली रेपर प्लास्टिक और खोखे को खुले में फेंक देते हैं और फिर उन पर हर प्रकार का अनादर और अपमान देखने को मिलता है, जिसे तत्काल रोके जाने की जरूरत है। समस्त भारतीय जनता से यह आग्रह है इस अभियान में अपना सहयोग दें।
हमें खुशी होगी अगर आप इस पर अपनी राय दे और इसे लोगो तक ले जाने में मदद करे।
327 total views, 1 today